17 Apr 2024, 04:00:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

TATA Motors ने इस सरकारी बैंक से मिलाया हाथ, इतनी कम ब्याज दर पर खरीदें पसंदीदा कार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 9 2021 12:52PM | Updated Date: Nov 9 2021 12:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश की बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सभी पैसेंजर व्हीकल ग्राहकों को फाइनेंस विकल्प प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) के साथ समझौता किया है। टाटा मोटर्स ने बीओआई के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत, BOI टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6।85 फीसदी से शुरुआती ब्याज दर पर लोन प्रदान करेगा।
 
इस स्कीम के तहत व्हीकल की कुल लागत (एक्स-शोरूम कीमत+इंश्योरेंस+रिजस्ट्रेशन) का मैक्सिमम 90 फीसदी तक फाइनेंस किया जाएगा।ग्राहकों को 7 साल तक लोन चुकाने की सुविधा मिलेगी। ग्राहक 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले, घरेलू कंपनी ने छोटे कमर्शियल व्हीकल खरीदारों की मदद के लिए इक्विटास एसएफबी (Equitas SFB) के साथ करार किया था। ये ऑफर्स देश भर में पर्सनल सेगमेंट के खरीदारों के लिए आईसीई कारों और एसयूवी की नई फॉरएवर रेंज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होंगे।टाटा मोटर्स के कार खरीदारों से बैंक 31 मार्च 2022 तक जीरो प्रोसेसिंग चार्ज वसूल करेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »