29 Mar 2024, 19:18:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Reliance Jio का सर्वर हुआ Down, No call, No internet, यूजर्स परेशान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 6 2021 12:53PM | Updated Date: Oct 6 2021 4:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंडिया की दिग्गज Telecom company Reliance Jio के सर्वर के डाउन होने की सूचना है। इसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। Jio यूजर्स की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के जरिए Jio सर्वर डाउन होने की सूचना दी जा रही है। यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें सुबह से ही Jio के नेटवर्क नहीं मिल रहे हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को इनकमिंग या फिर आउटगोइंग कॉल नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही उन्हें इंटरनेट डेटा इस्तेमाल में भी दिक्कत हो रही है। 

4000 से ज्यादा Users ने दर्ज की शिकायत
 
इंटरनेट पर आउटेज की रिपोर्टों की मानिटरिंग करने वाली वेबसाइट Downdetector वेबसाइट से भी Jio सर्वर के डाउन होने की सूचना मिली है। Downdetector की मानें, तो भारत में jio Mobile के नेटवर्क के इस्तेमाल में समस्या आ रही है। यूजर्स की तरफ से नेटवर्क डाउन होने की लगातार शिकायत मिल रही है। Jio सर्वर के डाउन होने की सूचना दिल्ली, लखनऊ, ग्वालियर, इंदौर, रायपुर, बैंगलोर और नाशिक जैसे शहरों से सबसे ज्यादा आ रही है। अभी तक Twitter पर करीब 4000 यूजर्स ने Jio नेटवर्क के डाउन होने की सूचना दी है। 
बता दें कि बीते सोमवार को ही ग्लोबली Facebook, WhatsApp और Instagram जैसी सर्विस अचानक तकनीकी खामी के चलते बंद हो गयी थीं, जो 6 घंटे बाद मंगलवार सुबह करीब 4 बजे रि-स्टोर हो सकी। ऐसे में अब Reliance Jio के सेवा बाधित होने की सूचना है।  हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से Jio नेटवर्क देश के कुछ हिस्सों में क्यों काम नहीं कर रहा है। jio Care की मानें, तो Jio नेटवर्क में किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »