19 Apr 2024, 20:13:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PFC ने सर्वाधिक 8,444 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ किया अर्जित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2021 9:39PM | Updated Date: Jun 15 2021 9:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली नॉन-बैकिंग वित्तीय कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन  (PFC) ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 8,444 करोड़ रुपए का शुद्ध कर बाद लाभ अर्जित किया है , जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है। PFC के सूत्रों ने बताया कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी ने 8444 करोड़ रूपए का शुद्ध कर बाद लाभ अर्जित किया है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह आय 5655 करोड़ रूपये रही।इसी प्रकार शुद्ध ब्याज आय 12,951 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले वर्ष यह राशि 10,097 करोड़ रुपए थी। उन्होंने बताया कि लाभ में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ PFC की कुल संपत्ति 52,393 करोड़ रुपए हो गयी है।
 
PFC के अध्यक्ष सह.प्रबंध निदेशक आर.एस. ढिल्लों ने कहा कि कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21की अंतिम तिमाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । कंपनी अपने शेयरधारकों को दीर्घकालिक मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
परमिंदर चोपड़ा, निदेशक (वित्त) ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद वित्त वर्ष 21 की प्रत्येक तिमाही में अविश्वसनीय रूप से PFC ने उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं और एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ बेहतर प्रावधानों के साथ अत्यधिक लिक्विडिटी की स्थिति को बरकरार रखा है।उन्होंने कहा,‘‘ PFC के मजबूत बुनियादी सिद्धांतों के साथ हम भविष्य में भी ऐसे प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »