29 Mar 2024, 20:07:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Parle-G अब बिस्किट के अलावा बनाएगी आटा, ITC समेत पतंजलि जैसे ब्रांड्स को देगी टक्कर!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2021 7:56PM | Updated Date: Jun 7 2021 7:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश की सबसे बड़ी और पॉपुलर बिस्किट कंपनी पारले जी अब जल्द ही अपना आटा बाजार में उतारने वाली है।  बिस्कुट, स्नैक्स और कन्फेक्शनरी निर्माता, पारले प्रोडक्ट्स, 'पारले जी चक्की आटा' के लॉन्च के साथ आटा श्रेणी में प्रवेश करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। नई श्रेणी में प्रवेश करके, कंपनी का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण बाजारों को 100 प्रतिशत गेहूं के आटे के साथ कब्जा करना है। देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में आटे का वितरण शुरू हो चुका है।कंपनी की तैयारी पॉपुलर आटा ब्रांड आशीर्वाद समेत पतंजलि आदि को टक्कर देने की है। कंपनी उत्तर और पश्चिम भारत में ब्रांडेड आटा ब्रांड पेश करेगी और इसे तीन स्टॉक कीपिंग इकाइयों के तहत बेचा जाएगा।
 
कंपनी की ओर से सोमवार को बयान जारी करते हुए बताया गया कि ‘पारले जी चक्की आटा’ शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में बेचा जाएगा। कंपनी के मुताबिक इन दिनों कई लोग खाने में हाइजीनिक प्रोडक्ट्स तलाश रहे हैं ऐसे में ब्रांड के भरोसे को दूसरे फूड सेगमेंट में विस्तार दिया जा रहा है। कस्टमर्स को उम्दा क्वालिटी का गेहूं का आटा मिल सके इसी मकसद से इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा रहा है। पारले प्रॉडक्ट्स में सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह का कहना है कि महामारी के दौरान ब्रांडेड आटा लेने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। आवाजाही पर प्रतिबंध के चलते ज्यादातर लोग आनलाइन सामान मंगा रहे हैं, ऐसे में पैकेट आटा की मांग बढ़ी है। ऐसे में लोगों को हाइजीनिक तरीके से बेहतर क्वालिटी का आटा मुहैया कराने के मकसद से कंपनी इसे बाजार में उतारेगी।
 
उन्होंने यह भी बताया कि गेहूं के आटे का बाजार काफी हद तक गैर-ब्रांडेड है। छोटी स्थानीय मिल जो लाखों भारतीय परिवारों द्वारा लगभग प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले आटे की मांग को पूरा कर रहे हैं इसमें हाइजीन और सुविधाओं को और बढ़ावा देने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखते हुए प्रतिस्पर्धी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने आशीर्वाद आटे को ब्रांडेड गेहूं के आटे के तौर पर मार्केट में उतारा था जिसका उन्हें काफी फायदा भी हुआ है। मालूम हो कि Parle-G भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट ब्रांड है। साल 1929 में स्थापित ये कंपनी देश में स्नैक्स और कन्फेक्शनरी भी बेचती है। 2020 ब्रांड फुटप्रिंट रैंकिंग अध्ययन में पारले को शीर्ष स्थान हासिल हुआ था। 2020 की रैंकिंग में पारले का उच्चतम सीआरपी (मिलियन) 6029 था, जो पिछली रैंकिंग से 12 प्रतिशत अधिक था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »