20 Apr 2024, 14:33:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंडिगो ने 310 विमानों के इंजन के लिए सीएमएफ से किया समझौता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2021 7:13PM | Updated Date: May 21 2021 7:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने भविष्य में उसके बेड़े में शामिल होने वाले 310 विमानों के इंजनों के लिए सीएमएफ इंटरनेशनल के साथ करार किया है। इंडिगो ने आज बताया कि ए320निओ परिवार के 310 विमानों में सीएमएफ के लीप—1ए इंजन लगाने के लिए इंजन निर्माता कंपनी से समझौता किया गया है। इसमें 620 इंजनों के अलावा इन विमानों के लिए अतिरिक्त इंजन और कई वर्षों के सर्विसिंग का भी प्रावधान शामिल है। ये इंजन ए320निओ, ए321निओ और ए321एक्सएलआर विमानों में लगाये जायेंगे। इससे पहले इंडिगो ने वर्ष 2019 में ए320निओ परिवार के 280 विमानों में लीप—1ए इंजन लगाने के लिए सीएमएफ के साथ करार किया था। इस प्रकार अब कुल 590 विमानों के इंजनों की आपूर्ति के लिए दोनों कंपनियों में करार है। इन विमानों की आपूर्ति वर्ष 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। 
 
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने इसे महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर करार देते हुये कहा कि यह घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क विस्तार के कंपनी के दीर्घावधि संकल्प को दिखाता है। इस समय इंडिगो के 280 से अधिक विमानों के बेड़े में सात ए320निओ और पंद्रह ए321निओ विमान हैं जिन पर लीप—1ए इंजन लगे हुये हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »