29 Mar 2024, 17:38:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Goldman Sachs खोल रही नया ऑफिस, 2000 से ज्यादा लोगों को देगी Job

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2021 3:10PM | Updated Date: Jul 19 2021 3:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Investment Banker Goldman Sachs अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए 2023 तक 2,000 से अधिक लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। निवेश बैंकर ने सोमवार को हैदराबाद में अपना नई ऑफिस खोलने की घोषणा की। Goldman Sachs ने कहा, 'स्थानीय सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हैदराबाद संचालन की शुरुआत मार्च 2021 में हुई और इस समय यहां लगभग 250 कर्मचारी हैं, 2021 के अंत तक उम्मीद है कि हैदराबाद ऑफिस में वर्कफॉर्स की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। 2023 तक हैदराबाद कार्यालय का आकार 2,500 कर्मचारियों तक पहुंच सकता है।नए ऑफिस का उद्घाटन तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने किया। इसने कहा कि नया कार्यालय खोलने की घोषणा इंजीनियरिंग और बिजनेस इनोवेशन के लिए अपने वैश्विक केंद्र और भारत में विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत है।
 
इसके अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड एम सोलोमन ने कहा कि नया कार्यालय Goldman Sachs के व्यवसायों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एक जरूरी इनोवेशन केंद्र के रूप में काम करेगा और वैश्विक फर्म के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।
 
पिछले दिनों हिंदुजा समूह की कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा कि उसने Goldman Sachs और जेपी मॉर्गन के पूर्व बैंकर मिरांडा ब्रॉन को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रॉन की नियुक्ति एक जुलाई 2021 से प्रभावी है। स्विच मोबिलिटी ने कहा कि ब्रॉन वित्त, कानून, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता और अनुभव रखती हैं, जिसका लाभ कंपनी को मिलेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »