29 Mar 2024, 20:47:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

Haryana Police 2021: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने का बढ़िया मौका, जल्द करें आवेदन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2021 7:25PM | Updated Date: Jun 15 2021 7:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Haryana Police Recruitment 2021: पुलिस में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कमांडो विंग में कॉन्स्टेबल के 520 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 29 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार 5 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

इन पदों के लिए आवेदन 14 जून 2021 से शुरू हुए थे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2021 है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 5 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. अभी तक कमीशन ने परीक्षा की तारीख फिक्स नहीं की है. जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

क्या होगी चयन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवारों का ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग एग्जाम और फिजिकल टेस्ट पास कर लेंगे, उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. जो लोग इन तीनों में पास हो जाएंगे, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सिलेक्शन कर लिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं. आयु की बात करें, तो आवेदकों की उम्र 18 से 21 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिल जाएगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

फिजिकल योग्यता

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 175 सेंटीमीटर होनी चाहिए. उनका सीना 83-87 सेंटीमीटर होना चाहिए. आवेदकों को 2 किमी की दौड़ 7:30 मिनट से पहले पूरी करनी होगी. उन्हें हाई जंप और चिन अप भी करने होंगे.

आवेदन शुल्क

सामान्य कैटेगरी और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन का लिंक मिल जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप http://hssc.gov.in/hssccms/uploads/advt/19508-Advt%202-2021.pdf लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »