23 Apr 2024, 19:16:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

युवा इंजीनियरों के लिए Business Process Automation में Programme

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2021 8:49PM | Updated Date: Jun 9 2021 8:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IT Solution कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड और एडटेक कंपनी टैलेंटस्प्रिंट ने नए इंजीनियरिंग स्रातकों को Business Process Automation और लो-कोड प्लेटफॉर्म में दक्ष प्रोफेशनल बनाने के लिए समर स्कूल प्रोग्राम की घोषणा की है। इन कंपनियों ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह आईटी करियर बनाने के इच्छुक युवा प्रोफेशनलों के लिए एक अवसर है। 10वीं, 12वीं और बीटेक/बीई में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 2020 या 2021 के इंजीनियंिरग ग्रेजुएट 15 जून से शुरू होने जा रहे इस तीन महीने के समर स्कूल प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं। प्रोग्राम में 250 लोगों को शामिल किया जाएगा। सफल छात्रों को कोफोर्ज में करियर शुरू करने का मौका मिलेगा।
 
Markets and Markets की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर लो-कोड डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म (एलसीडीपी) का कारोबार 2020 में 13.2 अरब डॉलर था, जिसके 28 प्रतिशत से ज्यादा की सालाना वृद्धि के साथ 2025 तक 45.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। महामारी के कारण पैदा हुए नए हालात में अपने इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडा पर बढ़ने के लिए ज्यादा से कंपनियां लो-कोड प्लेटफॉर्म की ओर से रुख करेंगी, जिससे इस सेक्टर को फायदा होगा।  गार्टनर का अनुमान है कि 2025 के अंत तक लो-कोड प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में आधे से ज्यादा मांग गैर IT सेक्टर से आएगी। अनुमान है कि बिजनेस टोमेशन की बढ़ती जरूरत से 2022 तक LCDP की मांग में तेज उछाल आएगात्र वैश्विक BPM/BPA मार्केट भी 12.2 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए 2020 के 9.8 अरब डॉलर से 2026 तक 19.6 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »