28 Mar 2024, 20:39:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंजीनियरिंग स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2020 2:16PM | Updated Date: Jun 4 2020 2:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए गुरुवार को कहा कि इंजीनियरिंग में  स्रातक करने वाले छात्रों को देश के सभी 4500  निकायों में प्रशिक्षित किया जाएगा तथा दो-तीन वर्षों में करीब एक करोड़ छात्र प्रशिक्षित किए जाएंगे। डॉ निशंक ने यहां शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ नेशनल एजुकेशन अलाइंस फॉर टेक्नोलॉजी  योजना लॉन्च करते हुए यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत इस योजना को लांच किया जा रहा है क्योंकि राष्ट्र निर्माण में हमारे देश के युवकों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस समय देश मे इंजीनियरिंग के 80 लाख छात्र है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से और शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरू की जा रही इस योजना में  ग्रेजुएट स्तर  के छात्र इंटर्नशिप का काम करेंगे और स्वच्छता अभियान तथा अन्य रचनात्मक  कार्यक्रमों का प्रशिक्षण  लेंगे।
 
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष करीब 25000 छात्र इंटर्नशिप करेंगे और दो-तीन वर्षों में ही करीब एक करोड़ छात्र इस योजना का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में देश के आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी  आदि में छात्रों ने प्रयोगशालाओं में जमकर कार्य किया और पीपीई किट, वेंटिलेटर, सेनिटाइजर मशीन  और मास्क आदि बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अपने देश में अब इतनी सारी सुविधाएं हो गई हैं, छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं है।
 
समारोह में  डॉ निशंक और पुरी ने एक करार पर हस्तक्षर भी किये। इस योजना में छात्रों को नगर के शहरी निकायों में  विभिन्न कार्यों तथा विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा और बाद में उन्हें एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा  जिससे उन्हें रोजगार मिलने की  संभावना बढ़ेगी और इस तरह वे  राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे। इस समारोह में एक पोर्टल भी लांच किया गया जिसके माध्यम से कोई भी छात्र अपना पूरा विवरण उसमें  भर कर सकता है कि वह कहां और किस विषय में शहरी निकायों के साथ इंटर्नशिप  करना चाहता है।
 
इस योजना में कोई छात्र स्रातक करने के डेढ़ साल के भीतर यह इंटर्नशिप कर सकेगा। इस पोर्टल का निर्माण भी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के दो  इंटर्न  छात्रों ने ही किया है। गौरतलब है कि इस वर्ष बजट में वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने  इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत इस वर्ष कम से कम 25000 छात्रों को शहरी निकायों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। समारोह में उच्च शिक्षा सचिव, शहरी विकास सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »