19 Apr 2024, 11:50:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फ्यूचर एंटरप्राइजेज बेचेगी फ्यूचर जेनराली की 25 फीसदी हिस्सेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2022 3:24PM | Updated Date: Jan 27 2022 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता कंपनी फ्यूचर इंटरप्राजेज लिमिटेड अपने जेनरल बीमा संयुक्त उपक्रम फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (एफजीआईटाईसीएल) की 25 फीसदी हिस्सेदारी इस संयुक्त उद्यम की सहयोगी जेनराली पार्टिसिपेशन नीदरलैंड को 1252.96 करोड़ रुपये में बेचगी। एफईएल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि जेनराली ने एफजीआईआईसीएल में कंपनी की शेष हिस्सेदारी को सीधे या नामांकित व्यक्ति के माध्यम से एक सहमत मूल्यांकन पर लागू नियामक अनुमोदन के अधीन खरीदने का विकल्प भी हासिल कर लिया है। जेनराली को पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से जीवन बीमा संयुक्त उद्यम फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में औद्योगिक निवेश ट्रस्ट की 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली थी।
 
उसने अपनी विकास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में किश्तों में 330 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर भी सहमति व्यक्त की है। इन लेन-देन के बाद, जेनेराली बीमा संयुक्त उपक्रमों में बहुसंख्यक हिस्सेदारी और नियंत्रण हासिल कर लेगी। कंपनी ने कहा, “एफजीआईआईसीएल में शेष 24.91 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए एफईएल को संभावित खरीदारों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वह जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में अपने 33.3 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के विकल्प भी तलाश रही है। उसे उम्मीद है कि बीमा संयुक्त उद्यमों में अपनी हिस्सेदारी को समयबद्ध तरीके से एकमुश्त पुनर्गठन योजना के तहत अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण कर लेगी।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »