29 Mar 2024, 00:31:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मई में वाहनों की बिक्री 65 प्रतिशत घटी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2021 5:20PM | Updated Date: Jun 11 2021 5:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोविड-19 से संबंधित लॉकडाउन तथा अन्य प्रतिबंधों के कारण मई में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में एक महीने पहले की तुलना में 65 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मई में देश कुल 4,42,013 गैर-वाणिज्यिक वाहन बिके। यह अप्रैल की 12,70,458 इकाई की तुलना में 65.21 प्रतिशत कम है। इस दौरान निर्यात भी 5,20,289 इकाई से घटकर 4,35,471 इकाई रह गया। यात्री वाहनों की बिक्री 66.35 प्रतिशत घटकर 88,045 इकाई रह गई। इस श्रेणी में यात्री कारों की बिक्री 70.58 प्रतिशत कम होकर 41,536 इकाई पर आ गई।
 
उपयोगी वाहनों की बिक्री में 58 प्रतिशत और वैनों की बिक्री में 88.32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। मई में देश में कुल 45,158 उपयोगी वाहन और 1,351 वैन बिके। दुपहिया वाहनों की बिक्री मई में 64.55 फीसदी घटकर 3,52,717 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 9,95,097 इकाई पर था। इसमें स्कूटरों की बिक्री 83.26 प्रतिशत घटकर 50,294 इकाई मोटरसाइकिलों की बिक्री 55.79 प्रतिशत घटकर 2,95,257 इकाई और मोपेड की 72.53 प्रतिशत घटकर 7,135 इकाई और इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की 96.21 प्रतिशत घटकर 31 इकाई पर आ गई। मई में देश में 1,251 तिपहिया वाहन बिके जो अप्रैल के मुकाबले 90.89 प्रतिशत कम है।
 
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने मई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘मई में अधिकांश समय कई राज्यों में लॉकडाउन रहा जिससे कुल बिक्री और उत्पादन प्रभावित हुआ है। कई कंपनियों ने अपने संयंत्र बंद कर इसमें इस्तेमाल होने वाला ऑक्सीजन चिकित्सा में इस्तेमाल करने के लिए दिया। चूंकि मई 2020 और मई 2021 दोनों महीने कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण असामान्य रहे इसलिए इनके आंकड़ों की तुलना करने का कोई मतलब नहीं है।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »