18 Apr 2024, 16:06:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Nissan और Renault की सस्ती SUV कार, 5-6 लाख रुपये में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2021 8:16PM | Updated Date: May 5 2021 8:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आजकल मार्केट में आपको एक से एक शानदार कार मिल जाएंगी. खासतौर से लोगों में SUV कारों का क्रेज काफी बढ़ रहा है. कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सब-4 मीटर एसयूवी कार लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में अगर आपका बजट 5 से 6 लाख के बीच है तो आपको एसयूवी सेगमेंट में Renault और Nissan की शानदार कार मिल जाएंगी. काफी कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ रेनॉल्ट और निसान की SUV मार्केट में मौजूद हैं. आप इनमें से कोई भी कार खरीद सकते हैं. हम आपको Renault Kiger और Nissan Magnite की कीमत, इंजन और माइलेज के बारे में बता रहे हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कार खरीद सकते हैं.

Nissan Magnite और Renault Kiger का इंजन और पावर- सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों कार के इंजन की तो निसान मैग्नाइट में 999cc का इंजन मिलेगा. वहीं Kiger में भी आपको 999cc का इंजन मिलेगा. दोनों के इंजन में कई अंतर नहीं है. दोनों कार का इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दोनों कार में मिलने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Nissan Magnite में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन हैं. वहीं किगर में भी 5-स्पीड एएमटी और 5-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. किगर और मैग्नाइट 20kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम हैं.

Renault Kiger के खास फीचर्स- किगर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा. कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और PM 2.5 एयर फिल्टर भी दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Nissan Magnite के फीचर्स- मैग्नाइट में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप के साथ 16 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, हाई-एंड जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पोखर लैंप और एलईडी स्कफ प्लेट्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल लॉन्च कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Nissan Magnite और Renault Kiger की कीमत- बात करें इन दोनों कार की कीमत की तो निसान मैग्नाइट और रेनो किगर के प्राइस में सिर्फ 4 हजार रुपये का अंतर है. निसान मैग्नाइट के XE (पेट्रोल) वर्जन की कीमत 5.49 लाख से शुरू होती है. वहीं रेनॉल्ट कीगर के एंट्री लेवल मॉडल RXE (पेट्रोल) का प्राइस 5.45 लाख से शुरू होता है. बात करें टॉप मॉडल्स की तो निसान मैग्नाइट का टर्बो CVT मॉडल 9.59 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है. जबकि रेनो किगर का टॉप मॉडल 9.55 लाख पर लॉन्च किया गया है. दोनों कार के बेस मॉडल में सिर्फ 4,000 रुपये का अंतर है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »