19 Apr 2024, 22:38:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दुनिया का सबसे पतला 5G Phone वीवो एस9 हुआ लॉन्च, साथ में Vivo S9e ने भी ली एंट्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2021 2:33PM | Updated Date: Mar 4 2021 2:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कई हफ्तों तक Vivo S9 series के लीक्स देखने के बाद कंपनी ने नए स्मार्टफोंस Vivo S9 5G और Vivo S9e 5G लॉन्च कर दिए हैं। इन फोंस की शुरुआती कीमत CNY 2,399 (around Rs 27,000) रखी गई है। नई Vivo S9 सीरीज़ दिखने में Vivo S7 की तरह है। हालांकि, विवो ने नई S सीरीज़ में कुछ इंटरनल अपग्रेड्स किए हैं। तो चलिए जानते हैं लॉन्च हुए इन नए फोंस के बारे में Vivo S9 5G में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। नई Vivo S सीरीज़ के फोन दुनिया के पहले फोन हैं जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रॉसेसर के साथ आए हैं।
 
चिपसेट 4+4 कोन्फ़िग्यूरेशन का उपयोग करता है और प्राइम Cortex-A78 2.6GHz पर क्लोक्ड है जबकि दूसरा 2.0GHz पर क्लोक्ड है। Vivo S9 स्मार्टफोन FHD+ रेजोल्यूशन वाली 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले से लैस है और इसे HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले को TÜV Rheinland आइ कम्फर्ट सर्टिफिकेशन और SGS सीमलेस सर्टिफिकेशन दिया गया है और यह 180 टच सैंपलिंग रेट के साथ आई है। डिज़ाइन की बात करें तो स्मार्टफोन Vivo S7 से हूबहू मिलता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल रहा है। डिस्प्ले पर मौजूद नौच में ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है जिसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। लो-लाइट में बेस्ट शॉट लेने के लिए दो सॉफ्ट लाइट्स को साथ रखा गया है।
 
Vivo S9 में दो वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहे हैं। विवो के इस नए फोन में अल्ट्रा-थिन VC कूलिंग प्लेट दी गई है जो स्टैंडर्ड कूलिंग प्लेट से 12.5 प्रतिशत अधिक पतली है। फोन में 4000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo S9 OriginOS 1.0 पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ब्लुटूथ v5.2, NFC, 5G और फेस अनलॉक सपोर्ट मिल रहा है। Vivo S9e 5G सीरीज़ का निचला वेरिएंट है। इस फोन में भी Vivo S9 के समान साइज़ की डिस्प्ले दी गई है लेकिन यह एक OLED पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz सैंपलिंग रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आया है। फोन को मीडियाटेक 820 चिपसेट के साथ उतारा गया है।
 
फोन में 8 रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 8GB स्टोरेज मिल रहा है। Vivo S9e में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 120 डिग्री अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 4CM का मैक्रो कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo S9 5G के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (करीब Rs 33,800) रखी गई है जबकि हाई वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (करीब Rs 37,100) रखी गई है। फोन की सेल चीन में 12 मार्च से शुरू होगी। जबकि, Vivo S9e 5G की कीमत CNY 2,399 (करीब Rs 27,000) और CNY 2,699 (करीब Rs 30,400) रखी गई है। इसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »