29 Mar 2024, 06:16:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यदि देखना चाहते हो व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज तो अपनाए यह ट्रिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2020 12:02AM | Updated Date: Aug 3 2020 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आजकल टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी हैं सोशल मीडिया साइट्स पर आए दिन नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं आज हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप की। कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आया था इसमें आप किसी को भी सेंड किए मैसेज को डिलीट कर सकते हो मैं मैसेज दोनों तरफ से डिलीट हो जाएगा आप ने जिस को भेजा है उसके पास से हुए मैसेज डिलीट हो जाएगा और आपके पास भी वह मैसेज डिलीट हो जाएगा।

लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले यह था कि यदि आपने किसी को मैसेज भेज दिया और वह मैसेज सेंड हो गया तो उसे केवल आप ही डिलीट कर सकते हैं वह अगले के पास तो जरूर जाएगा लेकिन कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप्प पर एक अपडेट आया था जिसकी मदद से आप मेसेज को दोनो साइड से यानी जिसको भेजा है उसके पास से और खुद के पास से डिलीट जर सकते हैं।

लेकिन डिलीट एवरीवन वाले मैसेज को आप पढ़ भी सकते हैं जब भी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उस जगह लिख जाता है कि 'यह मैसेज डिलीट हो गया है', यह सेंडर और रिसीवर चैट में दिखाई देता है. लेकिन फिर भी मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति इस मैसेज को पढ़ सकता है. इसके लिए उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा जो फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकेगा और notifications के रूप में मौजूद डिलीट हुए मैसेज को दिखा सकेगा।

कंपनी 4 नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है तो आगे की स्लाइड में जानें कौन से हैं वह चार नए फीचर्स जो चैटिंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदलने वाला है...Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिलहाल एंड्रॉयड Pie बीटा के लिए है। जिससे अगर यूज़र को कोई फोटो भेजता है तो वह नोटिफिकेशन से ही Image को बड़े फॉर्मैट में देख सकेंगे। ध्यान रहे कि ये GIF और video के लिए नहीं होगा, इसमें सिर्फ आई हुई फोटोज़ को ही नोटिफिकेशन से लार्ज फॉर्मैट में प्रीव्यू किया जा सकेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »