20 Apr 2024, 14:25:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्टेट बैंक का मुनाफा 81 प्रतिशत उछला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2020 6:58PM | Updated Date: Jul 31 2020 7:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4189 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 2312 करोड़ रुपये की तुलना में 81.18 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून में समाप्त इस तिमाही में उसको 9520 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ना है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में किये गये 11648 करोड़ रुपये के प्रावधान की तुलना में 19.13 प्रतिशत कम है।
 
बैंक की इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 26642 करोड़ रुपये रही जो जून 2019 में समाप्त तिमाही की 22939 करोड़ रुपये की तुलना में 16.14 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 34.93 प्रतिशत घटकर 42704 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अविध में यह 65629 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध एनपीए जून 2019 में 3.07 प्रतिशत था जो चालू वित्त वर्ष में घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »