28 Mar 2024, 23:38:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इस सरकारी स्कीम के तहत फ्री में होगा कोरोना का इलाज, आपक नाम है या नहीं, ऐसे चेक करें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2020 11:00AM | Updated Date: Jul 5 2020 11:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना का इलाज भी काफी महंगा है। लिहाजा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार अपनी खास योजना आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ा रही है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है। इस स्‍कीम के तहत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है। इसका इस्‍तेमाल करके कैशलेस सेवाएं प्राप्‍त की जा सकती हैं। सरकार की इस योजना का फायदा आप तभी ले पाएंगे जब आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर होंगे। अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि इस स्कीम में आप रजिस्टर हैं या नहीं तो ऐसे कर सकते हैं चेक।

कैसे चेक करें अपना नाम : आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। पेज खुलने के बाद ऊपर दाहिने ओर एक लिंक नजर आएगा। यह लिंक Am I Eligible का होगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। यहां अपने मोबाइल नंबर के साथ आपको एक कैप्चा कोड भरना होगा। ये जानकारियां देने के बाद आप OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। यह OTP भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना राज्य चुनेंगे। इसके बाद आपको कुछ कैटेगरी नजर आएंगी। आप वह कैटेगरी चुनिए जिसमें आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं। इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे। इनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपके यह पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं या नहीं।

यहां कर सकते हैं कॉल : इसके अलावा आप 14555 और 1800-111-565 नंबर डायल करके आपका या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं, आप लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं आदि की जानकारी ली जा सकती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »