18 Apr 2024, 20:27:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Vivo ने लॉन्च किये तीन धांसू स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2020 3:02PM | Updated Date: Jun 6 2020 3:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस  के चलते दुनियाभर की कंपनी अपनी सेल बढ़ाने के लिए नए-नए प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग करने में जुटी हैं। वीवो ने अपने 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन Vivo X50, X50 Pro और Vivo X50 Pro+ हैं। तीनों 5G स्मार्टफोन हैं और खास बात यह है कि ये वीवो के सबसे पतले 5G फोन हैं। वीवो X50 और X50 Pro दोनों ही स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2376 x 1080 पिक्सल है।
 
स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसमें अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो X50 स्मार्टफोन का वजन केवल 173 ग्राम और मोटाई 7.49mm है। वहीं, वीवो X50 Pro का वजन 181.5 ग्राम और मोटाई 8.04mm है। ज्यादातर 5G फोन का वजन 200 ग्राम के करीब होता है। वीवो के इन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। हालांकि, वीवो इंडिया के सीईओ जेरोम चेन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि जल्द ही इन स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Vivo X50 और X50 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।
 
Vivo X50 Pro में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX598 मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। Vivo X50 Pro के कैमरे का एक बेहद शानदार फीचर गिंबल कैमरा सिस्टम है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा- Vivo X50 और X50 Pro दोनों ही फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8GB की रैम के साथ आते हैं।
 
हालांकि, दोनों ही फोन की बैटरी कैपसिटी अलग-अलग है। Vivo X50 स्मार्टफोन में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि वीवो X50 Pro में 4,315 mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन 33W फ्लैश चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं। अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स में दिए गए कैमरों की बात करें फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, फोटो, विडियो, डायनमिक फोटो, स्लो मोशन, शॉर्ट विडियो, AR क्यूट शूट को सपॉर्ट करता है।
 
इतनी है इन स्मार्टफोन्स की कीमत- Vivo X50 के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,498 युआन (करीब 37,000 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3898 युआन (करीब 41,200 रुपये) है। वहीं, Vivo X50 Pro के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,298 युआन (करीब 45,400 रुपये) है। जबकि, इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,698 युआन (करीब 49,700 रुपये) है।
 
Vivo X50 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस और कीमत- वीवो के X50 Pro+ में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 2376 x1080 पिक्सल है। इसमें अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच स्क्रीन सैंपलिंग रेट को सपॉर्ट करता है। वीवो X50 Pro+ के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,998 युआन (करीब 52,900 रुपये) है। वहीं, 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,998 युआन (करीब 63,500 रुपये) है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »