28 Mar 2024, 18:58:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Jio का धमाकेदार ऑफर, इन प्लान्स में मिलेगा डबल डेटा, ग्राहकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 2:52PM | Updated Date: Jun 1 2020 2:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के ऑफर्स पेश किये हैं, जिनमें Jio Recharge Plans पर ज्यादा डेटा से लेकर Jio Fiber प्लान्स को अपग्रेड कर पुराने प्लान्स में ही डबल डेटा ऑफर करना शामिल है कंपनी ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक साइट पर भी अपडेट कर दी है। कंपनी ने अपने Bronze से लेकर Titanium तक सभी सालाना प्लान्स में मिलने वाले डेटा को अब डबल कर दिया है।
 
इसके बाद अब यूजर्स पुराने दामों पर ही दोगुना डेटा का मजा ले सकेंगे. यह फायदा खासतौर पर उन लोगों को होगा, जो इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। Reliance Jio Fiber यूजर्स को कंपनी जो प्लान ऑफर करती है, उनमें – ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम शामिल हैं Jio Fiber Bronze प्लान में अब 350GB डाटा मिलता है जिसमें 100GB एडिशनल डाटा है इसके साथ ही Jio Fiber Silver प्लान में एडिशनल 200GB डाटा के साथ यूजर्स को कुल 800GB डाटा मिल रहा है Jio Fiber यूजर्स को मिलने वाला एडिशनल मंथली डाटा का हिस्सा होगा।
 
Jio Fiber Gold प्लान वाले यूजर्स को 250 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ 1,750GB डाटा मिल रहा है, जिसमें यूजर्स को 500GB एडिशनल डाटा मिल रहा है. Jio Fiber Diamond प्लान में यूजर्स को 4,000GB डाटा मिल रहा है जिसमें 1,250GB एडिशनल डाटा है। Jio Fiber Platinum प्लान वाले यूजर्स को 7,500GB डाटा मिल रहा है, जिसमें 2,500GB एडिशनल डाटा शामिल है. Platinum प्लान सब्सक्राइबर्स को 1 Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है इसके साथ ही Jio Fiber Titanium प्लान भी 1 Gbps की स्पीड ऑफर करता है।
 
यह जियो फाइबर का सबसे महंगा प्लान है, जिसके एक साल के स्ब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है. इस प्लान के यूजर्स को जियो 15,000GB डाटा ऑफर करता है। बताते चलें कि जियो फाइबर के प्लान्स ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध हैं इसके साथ ही, जियो फाइबर यूजर्स तीन महीने, छह महीने वाले सब्सक्रिप्शन भी ऑप्ट कर सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »