19 Apr 2024, 16:34:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Facebook मैसेंजर का नया टूल हानिकारक चैट से बच्चों को बचाएगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2020 1:21PM | Updated Date: May 26 2020 1:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सैन फ्रांसिस्को। मैसेंजर को सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो लाखों लोगों को खासकर नाबलिगों को हानिकारक चैट और स्कैम से बचाएगा। इस फीचर के तहत बच्चों की निजता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मैसेंजर उपयोगकर्ताओं को अब चैट में सुरक्षा के नोटिस पॉप अप होते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही उन्हें टिप्स भी दिए जाएंगे ताकि वे संदेहास्पद गतिविधियों या लोगों की पहचान कर सकें और उसे ब्लॉक या इग्नोर करने के लिए सही कदम उठा सकें। एंड्रायड में यह फीचर मार्च से शुरू हो गया था। इस हफ्ते आईओएस में इसका विस्तार किया जाएगा। 

प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक बाइ जे सुलिवान ने कहा, निजता, बचाव और सुरक्षा मैसेंजर का आधार हैं। हम मैसेंजर को मेल-मिलाप का सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि लोग अपने खास दोस्तों  से जुड़ सकें और उनकी निजता पूरी तरह से बरकरार रहे। फेसबुक मैसेंजर इंड टू इंड इक्रिप्शन की तकनीक पर काम करता है। हमने यह सेफ्टी टिप्स मशीन लर्निंग की मदद से विकसित किया है जो एक वयस्क की तरह व्यवहार के संकेतों पर ध्यान देता है।

18 साल से कम उम्र के लोगों को भेजे जा रहे मैसेज रिक्वेस्ट की पूरी निगरानी की जा रही है। इस प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों को सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। नई सुविधा 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को शिक्षित करती है कि एक अनजान वयस्क के साथ बातचीत करते समय वे कैसे सावधान रहें और उन्हें संदेश का जवाब देने से पहले कार्रवाई करने का अधिकार भी देता है। नए सेफ्टी नोटिस लोगों को घोटालेबाजों से बचने के लिए भी शिक्षित करता है और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का अधिकार देते हैं ताकि उन्हें कोई ठग न सके। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »