28 Mar 2024, 21:38:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

माल ढुलाई के नए क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें आकर्षित करना होगा : रंगराजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2020 2:17PM | Updated Date: Feb 26 2020 2:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की वित्त आयुक्त मंजुला रंगराजन ने कहा कि रेलवे परिवहन को बढाने के लिये माल ढुलाई के नये क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें रेल परिवहन की ओर आकर्षित करना होगा। रंगराजन ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सभागार में बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवहन क्षेत्र में आज का माहौल बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है तथा हमें अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये नये तरीके अपनाने होंगे। 

उन्होंने अग्रेसिव मार्केटिंग पर जोर देते हुये कहा कि यात्री एवं सामान के परिवहन के लिए हमें बेहतर सुविधायें उपलब्ध करानी होंगी। आर्थिक स्वावलम्बन के लिये उन्होंने आय में वृद्धि तथा यथासम्भव खर्च में कटौती करने का सुझाव दिया। उन्होंने माल यातायात को बढाने के लिये ढुलाई के नये क्षेत्रों को चिन्हित करने और उन्हें रेल परिवहन के लिए आकर्षित करने  के निर्देश दिए। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर पिछले लगभग पाँच साल में अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुये हैं। 

मीटर गेज से ब्राड गेज, सिंगल लाइन से डबल लाइन तथा डीजल से इलेक्ट्रिक बनाना जैसे कार्यों में पूर्वोत्तर रेलवे को प्रगति के नये मोड़ पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर बहुत ही संरक्षित रेल परिवहन हुआ है तथा अभी तक कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है। समय पालन का प्रतिशत सुधरकर 84 प्रतिशत हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में आय एवं माल लदान में भी वृद्धि हुई है। उनहोंने कहा कि आवंटित बजट का 99 प्रतिशत विकास कार्यों पर व्यय  किया जा चुका है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »