29 Mar 2024, 17:47:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जल्द आयेगा ‘नाविक’ वाला मोबाइल, क्वालकॉम ने लॉन्‍च किये चिपसेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2020 4:44PM | Updated Date: Jan 21 2020 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चिपसेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम ने इसरो के ‘नाविक’ (नेविगेशन विद इंडियन कॉन्सटेलेशन) को सपोर्ट करने में सक्षम तीन चिपसेट प्लेटफॉर्म आज लांच किये। ‘नाविक’ अमेरिकी ‘जीपीएस’ की तरह इसरो द्वारा विकसित भारत का अपना नेविगेशन सिस्टम है। चीन की कंपनियों शाओमी और रियलमी ने जल्द ही ‘नाविक’ की सुविधा से लैस हैंडसेट लांच करने की बात कही है। ये तीनों मोबाइल प्लेटफॉर्म स्रैपड्रैगन 720जी, 662 और 460 के नाम से लांच किये गये हैं। चिपसेट प्लेटफॉर्म हैंडसेट के प्रोसेसर, मेमोरी और अन्य हार्डवेयर के बीच संवाद को संभव बनाता है।
 
भविष्य में इन तीनों प्लेटफॉर्म के साथ कोई भी कंपनी जो भी हैंडसेट लांच करेगी उस पर ‘नाविक’ की मदद से नेविगेशन संभव होगा। यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने ‘नाविक’ को सपोर्ट करने वाला चिपसेट विकसित किया है। इन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की देखरेख में विकसित किया गया है। लाचिंग के मौके पर जारी एक संदेश में इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने कहा  कि ‘नाविक’ को अपने चिपसेट में अपनाने के क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के  प्रयासों से इसरो संतुष्ट है। उन्होंने हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से देश  में लांच होने वाले मोबाइल फोनों में ‘नाविक’ समर्थित चिपसेट का उपयोग  करने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न मोबाइल प्लेटफॉर्मों पर ‘नाविक’  के इस्तेमाल से भारतीय उपमहाद्वीप के क्षेत्र लोकेशन बताने की मोबाइल फोनों  की क्षमता बेहतर होगी। क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष राजन वगाडिया और क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) केदार कोंडप ने तीनों उत्पाद लांच किये। उन्होंने बताया कि नये चिपसेट प्लेटफॉर्मों पर 4जी कनेक्शन की स्पीड अधिक होगी। इनमें वाईफाई-6 फीचर और ब्लूटूथ 5.1 भी उपलब्ध है। शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन और रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने बताया कि उनकी कंपनियों ने स्रैपड्रैगन 720जी के विकास में क्वालकॉम के साथ मिलकर काम किया है और जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर वे स्मार्टफोन लांच करेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »