28 Mar 2024, 15:12:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इतनी महंगी है ये कार - बदले में खरीद सकते हैं 135 से ज्यादा कारें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2019 11:35AM | Updated Date: Oct 21 2019 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी लैंबॉर्गिनी ने पिछले हफ्ते ही अपनी नई स्पोर्टस कार Huracan Evo Spyder भारत में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शो रूम 4.1 करोड़ रुपए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इसकी जितनी कीमत है उतने में Renault की लगभग 135 से ज्यादा कारें आ जाएगी।
 
इंजन और पावर की बात करें तो Huracan Evo Spyder में 5.2 लीटर का V10 इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 640 hp की पावर और 6500 rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 7-स्पीड लैंबोर्गिनी डोपिया फ्रिजिओने (LDF) ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।
 
 स्पीड की बात की जाए तो यह कार महज 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है वहीं 9.3 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 325 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Lamborghini Huracan Evo Spyder में Carbon-ceramic brakes with fixed monoblock calipers with 6 pistons ब्रेक और रियर में 4 pistons in aluminum, CCB disks ब्रेक दिए गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »