28 Mar 2024, 13:55:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बौद्धिक संपदा के लिए ऐप और पोर्टल जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2019 1:42AM | Updated Date: Oct 15 2019 1:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्टार्टअप, नये कारोबार और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को बौद्धिक संपदा संरक्षण ऐप और पोर्टल का लोकार्पण किया जिस पर बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित समस्त जानकारी हासिल की जा सकती है। उद्योग एवं घरेलू व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव गुरु प्रसाद महापात्रा ने यहां यह ऐप ‘‘एल2प्रो इंडिया’’ और वेबवाइट ‘‘एल2प्रो इंडिया आईपी’’ जारी करते हुए कहा कि इससे आरपीआर के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा और लोगों को अपनी बौद्धिक संपदाओं के संरक्षण और रक्षा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईपीआर ऐप ओर वेबसाइट से स्टाट्रअप और नव उद्यमियों को विशेष रूप से लाभ होगा। 

महापात्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नव उद्यमियों को ज्यादा पूंजी और अवसर उपलब्ध हो रहे हैं लेकिन प्रौद्योगिकी और अपनी विशेषता के मामले के संरक्षण के मामले में वे पिछड़ जाते हैं। उनको अपने आईपीआर की जानकारी होनी चाहिए और सरकार के इस कदम से उन्हें इस दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं, अन्वेषकों, उद्यमियों और छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। इससे उद्यमी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थानों से भी जुड़ सकते हैं। ‘‘एल2प्रो’’ को जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »