29 Mar 2024, 02:24:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महंगी हुई यामाह की ये शानदार बाइकें - ये है नई कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2019 12:37PM | Updated Date: Jul 21 2019 12:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडियाने अपनी YZF R15 V3.0, FZ 25 और Fazer 25 की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 830 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जापान की बाइक निर्माता ने 150सीसी सेगमेंट में Yamaha R15 V3.0 की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,280 रुपये हो गई है।
 
इसके बावजूद भी R15 V3.0 अपने प्रतिद्वंदी KTM RC 125 के मुकाबले 6,720 रुपये सस्ती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। फुली फेयर्ड 250सीसी टूरर बाइक Yamaha Fazer 25 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,280 रुपये हो गई है। 
 
Yamaha FZ 25 की कीमत में नेकेड स्ट्रीटफाइटर ने 830 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,34,180 रुपये हो गई है। इन लोकप्रिय मॉडल्स के अलावा Yamaha Motors ने अपनी 150सीसी streetfighter FZS-FI और FZ-FI की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। Yamaha FZS-FI की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,180 रुपये हो गई है। वहीं, Yamaha FZ-FI की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,180 रुपये हो गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »