28 Mar 2024, 15:06:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोरोना संकट : जून में कारों की ब्रिकी घटकर हुई आधी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2020 4:02PM | Updated Date: Jul 14 2020 4:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना संकट और उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित ऑटो कंपनियों के कारोबार में अब सुधार होने लगी है। जून में देश में कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब आधी रह गई जबकि अप्रैल और मई की तुलना में इसमें तेजी रही। 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में एक साल पहले की तुलना में 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 इकाई रही। पिछले साल जून में 2,09,522 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। 
 
सियाम के अनुसार जून में दुपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत घटकर 10,13,431 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी। दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल की बिक्री जून 2020 में 7,02,970 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,84,596 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। यह 35.19 प्रतिशत की गिरावट रही। स्कूटर बिक्री इस अवधि में 5,12,626 से घटकर 2,69,811 रह गई। यह गिरावट 47.37 प्रतिशत की रही।
 
संगठन के अध्यक्ष रजन वाधवा ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव से वाहन क्षेत्र अब धीरे-धीरे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है। पूरे देश में आटो मोबाइल उद्योग और इससे जुड़ी गतिविधियों में करीब 3.7 करोड़ लगे हुये हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »