19 Apr 2024, 09:12:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

2020 Kawasaki Ninja 1000SX BS6 हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 1:24PM | Updated Date: Jun 1 2020 1:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Kawasaki ने 2020 Kawasaki Ninja 1000SX BS6 को लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो 2020 Kawasaki Ninja 1000SX BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये है। कंपनी ने 2020 Ninja 650 और Z650 को भारत में लॉन्च करने बाद ऑफिशियली Kawasaki ने Ninja 1000SX की कीमत की घोषणा की। यह मोटरसाइकिल मौजूद मॉडल के मुकाबले थोड़ी प्रीमियम है। कंपनी ने इस मॉडल में कई अपडेट किए हैं और बीएस 6 इंजन शामिल किया है।
 
कंपनी ने पहले से ही 2020 Kawasaki Ninja 1000SX की अपनी ऑफिशियल साइट पर बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है और जल्द ही इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हैडलैंप दी गई है जो कि पहले से ज्यादा शॉर्पर है। इस बाइक में कंपनी ने 4.3 इंच की फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और राइडर को कई जानकारी देती है।‘Rideology The App' को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके राइडर डाटा देख सकता है।
 
इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में थ्री मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक क्रूज कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉनर्निंग मैनेजमेंट फंक्शन और दो पावर मोड के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो 2020 Ninja 1000SX में 1043 cc का लिक्विड कूल्ड, इन लाइन 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस इंजन के फिगर जारी नहीं किए हैं लेकिन इसका पहला मॉडल 10,000rpm पर 140 bhp की पावर और 7,300rpm पर 111 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »