19 Apr 2024, 08:26:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोरोना वायरस : भिलाई संयंत्र की आधी इकाइयां ही रहेंगी चालू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2020 6:58PM | Updated Date: Mar 27 2020 6:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने रिहींटिंग से संबंधित आधी इकाइयां ही चालू रखने का निर्णय लिया है। इससे संयंत्र में कर्मचारियों की संख्या लगभग आधी रह जायेंगी।      
संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिर्बन दास ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा अधिकांश कर्मचारियों को घर पर रहने सोशल डिस्टेंंिसग को अपनाने के लिए  तकनीकी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इकाइयों को ही चालू रखने का निर्णय लिया गया है ।इस निर्णय के कारण संयंत्र के भीतर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या आधी से भी कम रह जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि नियमित रूप से चालू रहने वाली यूनिट में ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 1एवं 8, यूनिवर्सल रेल मिल, एसएमएस-2 एसएमएस 3 कोक ओवन की अधिकांश इकाइयां चालू रहेगी। इन यूनिटों को तकनीकी दृष्टिकोण से चालू रखना आवश्यक है। शेष इकाइयों में कोक ओवन की 2 यूनिट, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 6 एवं 7, मर्चेंट मिल, वायर राड मिल, प्लेट मिल एसएमएस1 बीबीएम मिल को ही लो ब्लास्ट पर रखा जाएगा। उन्होने उम्मीद जताई कि इस बड़े निर्णय से संयंत्र प्रबंधन अपने कर्मचारियों को भी इस संक्रामक रोग के प्रभाव से दूर रख पाने में सफल होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »