28 Mar 2024, 21:20:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Facebook Pay हुआ लॉन्‍च - मैसेंजर-वॉट्सऐप और इंस्टा से करें पेमेंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2019 12:49PM | Updated Date: Nov 14 2019 12:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पेमेंट सिस्टम फेसबुक पे को अमेरिका में लॉन्च किया है। इसके जरिए व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। वहीं, फेसबुक जल्द ही इस सिस्टम का विस्तार करेगी।
 
फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए फेसबुक पे को शुरू किया गया है। फिलहाल यह सुविधा US में शुरू की गई है।
 
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा कि इससे पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को सिक्योरिटी ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिसमें PIN और बायोमेट्रिक जैसी सुविधा मिलेगी। इस पेमेंट सिस्टम से शॉपिंग, इवेंट की टिकट बुकिंग, डोनेशन या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। जानकारी के अनुसार फेसबुक पे किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए सिंगल सिस्टम उपलब्ध कराएगा, जिसका मतलब ये हुआ कि इससे यूजर्स का डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी डिटेल सेफ रहेंगी।
 
Facebook या पर फेसबुक पे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Settings पर जाएं। इसके बाद Payment Method को सेलेक्ट करें। अब जब अगली ट्रांजेक्शन करना हो, फेसबुक पे सेलेक्ट कर लें। फेसबुक ने हाल ही में पेरेंट कंपनी के तौर पर अपना अलग लोगो लॉन्च किया है। पेरेंट कंपनी का यह लोगो फेसबुक ऐप के लोगो से अलग होगा। इस नए लोगो में यूज किए गए सारे लेटर्स यानी अक्षर कैपिटल ‘FACEBOOK’ में होंगे। वहीं अगर आप फेसबुक मैसेंजर ऐप के लोगो पर गौर करें तो ये छोटो लेटर ‘facebook’ में लिखा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »