29 Mar 2024, 06:54:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 28 2019 5:15PM | Updated Date: Mar 28 2019 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 7 वें दिन इतिहास रच दिया है l ये फिल्म अब 100 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर इस साल की सबसे तेज़ सैकड़ा बनाने वाली फिल्म बन गई है l 
 
बॉक्स ऑफ़िस पर बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी को लेकर बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 7वें दिन यानि इस बुधवार को करीब 6  करोड़ 52  लाख रूपये का कलेक्शन किया है। केसरी ने 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब फिल्म की कुल कमाई 100  करोड़ एक लाख रूपये हो गई हैl 
 
केसरी इस साल की सबसे तेज़ 100 करोड़ रूपये कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l  इससे पहले गली बॉय ने आठ दिन में और टोटल धमाल ने 9 दिन में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था l 
 
आमतौर पर इस बात को लेकर अक्सर लोग बातें करते रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग ( आई पी एल) शुरू होने के बाद उस दौरान की फिल्मों का हाल बुरा होता है l लेकिन केसरी ने इसको गलत साबित किया है और ऐसा पहले भी हो चुका है l केसरी को हॉलीडे वीकेंड मिला यानि होली की छुट्टी के साथ चार दिनों की कमाई का अवसर जिस पर वो खरी उतरी है l
 
केसरी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी और साथ ही अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में गोल्ड के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है l केसरी को भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा हैं।
 
इस फिल्म को पहले करण जौहर के साथ सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन बाद में वो हट गए। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था ।
 
सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था।सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »