29 Mar 2024, 20:27:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 150 करोड़ पार हुई 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2', पर हिंदी में अच्‍छी कमाई नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2023 1:27PM | Updated Date: May 1 2023 1:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डायरेक्‍टर मण‍ि रत्‍नम की फिल्‍म 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट 2' भले ही हिंदी में बहुत अच्‍छी कमाई नहीं कर रही हो, लेकिन इसने मूल भाषा तमिल में अपनी पकड़ बना रखी है। शुक्रवार, 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने तीन दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर जहां करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है, वहीं ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला के मुताबिक, वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में 150 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। च‍ियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृष्‍णा कृष्‍णन की यह फिल्‍म चोज राजवंश की कहानी पर आधारित है।

लायका प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन' का पहला पार्ट बीते साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुआ था। फिल्म कावेरी का बेटा कहलाने वाले महाप्रतापी चोल राजा अरुलमोरीवर्मन के सम्राट बनने की कहानी है। पोन्नियिन सेल्वन ने ही राजेंद्र प्रथम के नाम से चोल साम्राज्य पर शासन किया, जो कि आगे चोल के नाम से प्रसिद्ध हुए। 'PS 2' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्‍मों में शुमार है और इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। जाहिर तौर पर ऐसे में 'हिट' टैग लेने के लिए फिल्‍म को जमकर कमाई भी करनी होगी।

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्‍स ऑफिस के गण‍ित का हिसाब रखने वाली वेबसाइट 'sacnilk' के मुताबिक, मण‍ि रत्‍नम की इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर देश में 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। मूल रूप से तमिल में बनी यह फिल्‍म हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में भी रिलीज हुई है। हालांकि, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म को तमिल के अलावा दूसरी भाषाओं में बहुत ज्‍यादा रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है। रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्‍म ने शनिवार को 26.2 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया था। जबकि रविवार को तीसरे दिन इसने 29.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह तीन दिनों के पहले वीकेंड में फिल्‍म ने 79.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection All Languages: साल 1955 में मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा इसी नाम से लिखे गए उपन्यास 'पोन्नियिन सेल्वन' की हालत हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अच्‍छी नहीं है। इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी वर्जन से महज 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी तरह तेलुगू में इसने तीन दिनों में 7.37 करोड़ रुपये कमाए हैं। मलयालम वर्जन से 3.73 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि कन्‍नड़ वर्जन में करीब 7 लाख रुपये का कारोबार हुआ है। फिल्‍म ने तीन दिनों में सबसे ज्‍यादा 61.17 करोड़ रुपये रुपये तमिल वर्जन से कमाए हैं।

Ponniyin Selvan 2 Worldwide Collection: ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला ने इस बीच ट्वीट कर जानकारी दी है कि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट 2' अच्‍छा कारोबार कर रही है। इसने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 150 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। साल 2022 में रिलीज 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन: पार्ट 1' ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस र 266.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि वर्ल्‍डवाइड उस फिल्‍म ने 488.36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। मण‍ि रत्‍नम की पिछली फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये था। लेकिन इस बार भारी बजट को देखते हुए कमाई की रफ्तार का बढ़ना भी जरूरी है। सोमवार को मजदूर दिवस के कारण देश के कई राज्‍यों में सरकारी छुट्टी भी है, ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2' वीकडेज यानी सोमवार और इसके बाद बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »