24 Apr 2024, 10:14:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर, CM पेमा खांडू का जताया आभार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2021 3:52PM | Updated Date: Nov 30 2021 8:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डिब्रूगढ़। अरुणाचल प्रदेश में BJP के नेतृत्व वाली सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। संजय दत्त के अलावा सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा को ब्रांड सलाहकार के रूप में साइन किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री पेमा खांडू और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना ने संजय दत्त और राहुल मित्रा की मौजूदगी में राज्य के नामकरण के 50वें वर्ष को चिह्नित करते हुए स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में की।
 
संजय दत्त एवं राहुल मित्रा इस समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से पहले डिब्रूगढ़, फिर वहां से हेलीकॉप्टर से मेचुका की सुरम्य घाटी पहुंचे, जहां स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर राहुल मित्रा फिल्म्स द्वारा संकल्पित, निष्पादित और टाप ऐड फिल्म निर्माता और ड्रमर शिराज भट्टाचार्य द्वारा शूट किया गया एक बड़ा मीडिया अभियान शुरू किया गया था, जिसमें संजय दत्त को युवा आइकन, प्रकृति प्रेमी, नशामुक्ति प्रस्तावक और हमेशा खुद को आगे बढ़ाने वाली शख्सियत के रूप में पेश किया गया। अरुणाचल प्रदेश पर्यटन के लिए पर्यटकों के लिए खानपान, एड फिल्मों के अलावा संजय दत्त राज्य के युवाओं के साथ नशामुक्ति अभियान और अन्य प्रमुख ऐसे मुद्दों पर पहल करेंगे, जो राज्य में चिंता का कारण बने हुए हैं। इस तरह की एड फिल्मों की शूटिंग राज्य के जीरो गांव, पक्के घाटी, दंबुक, नामसाई, परशुराम कुंड, पासीघाट, मेचुका और तवांग में बड़े पैमाने पर हो रही है।
 
करीब एक महीने तक चलने वाला यह विशेष उत्सव 20 जनवरी, 2022 को जीरो में शुरू होगा, जबकि समापन समारोह 20 फरवरी को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर ईटानगर में होगा। वहीं, प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से अभिनेता संजय दत्त काफी खुशी हूं। उन्होंने राहुल मित्रा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अरुणाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पेमा खांडू का धन्यवाद किया है। संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे यह अवसर और अरुणाचल का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार आपका धन्यवाद। माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा अध्यक् पासंग सोना जी के साथ यह एक सम्मानजनक बैठक रही है। मुझे भारतीय होने पर इससे अधिक गर्व कभी नहीं महसूस हुआ। राहुल मित्रा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जो मेरे लिए एक बहुत अच्छा दोस्त और एक भाई है। संजय दत्त के अरुणाचल प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनने पर उनके दोस्त और फैंस उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »