20 Apr 2024, 04:34:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कबीर खान ने मुगलों को बताया 'असली राष्ट्र निर्माता', भड़के लोगों ने कर दिया ये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2021 5:45PM | Updated Date: Aug 26 2021 5:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर कबीर खान जिन्होंने 'बजरंगी भाईजान', 'काबुल एक्सप्रेस' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। कबीर ने अपने एक इंटरव्यू में मुगलों को गलत तरीके से दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें देश का 'असली राष्ट्र निर्माता' बता दिया। आपको बता दें, कबीर खान के इस स्टेटमेंट के बाद ट्विटर पर जंग छिड़ गई है, लोगों का गुस्सा जमकर कबीर खान पर फूट रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जमकर कबीर खान को ट्रोल किया जा रहा है, यूजर्स उन पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर मंदिर तोड़ना और यूनिवर्सिटीज को जलाना राष्ट्र का निर्माण है तो सच में मुगल 'राष्ट्र निर्माता' थे।
 
एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कबीर खान ने फिल्मों में मुगलों को 'हत्यारा' दिखाए जाने और उन्हें बदनाम करने पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि जब एक फिल्ममेकर रिसर्च करता है और अपने एक पॉइंट को साबित करना चाहता है, तो उसमें अलग-अलग नजरिया हो सकता है। अगर आप मुगलों को गलत दिखाना चाहते हैं तो फिर पहले रिसर्च करें। किसी रिसर्च के आधार पर ऐसा करें और हमें भी बताएं कि आखिर मुगल गलत क्यों हैं? आपको ऐसा क्यों लगता है कि मुगल विलन थे? अगर आप कुछ रिसर्च करेंगे और इतिहास पढ़ेंगे तो आपके लिए समझना बहुत मुश्किल होगा कि मुगल गलत क्यों थे? मुझे ऐसा लगता है कि मुगल हमारे राष्ट्र के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। इसलिए उन्हें गलत या हत्यारे के तौर पर दिखाना और वो भी बिना किसी सबूत के एकदम गलत है।'

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »