25 Apr 2024, 06:45:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

क्राइम ब्रांच को मिलीं 68 एडल्ट फिल्में, लगातार डाटा डिलीट कर रहे थे राज कुंद्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2021 12:02AM | Updated Date: Aug 3 2021 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली: हाइकोर्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिट पेटिशन दायर की थी. जिसकी सुनवाई के तहत सरकारी वकील ने कई खुलासे किए और तथ्यों के साथ ये बताने की कोशिश की, कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी बिलकुल सही थी, और क्यों जरूरी थी. उन्होंने बताया कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लैपटॉप से User Files, E-Mails, Message, Facetime, Internet Browsing History मिले हैं जिसमें सब्सक्राइबर डिटेल्स और अलग-अलग तरह कर invoices भी मिली हैं.

डिलीट कर डाला बहुत सारा डाटा

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच को स्टोरेज नेटवर्क से 51 एटल्ट फिल्में मिली हैं जबकि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लैपटॉप से 68 एडल्ट मूवीज मिली हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक ब्रिटिश नागरिक हैं. वो लगातार कई सबूतों को नष्ट कर चुके थे और कर रहे थे. क्या जांच एजेंसी उन्हें ये सब करते हुए बस चुपचाप देखती रहती? राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने iPhone से iCloud डेटा से काफी कुछ डिलीट किया है.

मार्केटिंग स्ट्रैटजी तैयार कर रहे थे राज

PPT प्रेजेंटेशन में हॉटशॉट्स ऍप्लिकेशन के डिटेल्स मिले हैं जिसमें मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, फंक्शन्स की जानकारी मिली है. इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट सेक्सुअल कंटेंट के साथ मिली है. कुछ इमेल्स को रिवाइव किया गया है. राज कुंद्रा (Raj Kundra) के व्हाट्सएप्प ग्रुप में रायन, वियान इंडस्ट्रीज एकाउंट, बॉलीफेम टेकओवर मिले हैं. आरोपी नंबर 11 रायन ने जो कंटेंट डिलीट किया है उसे रिवाइव नहीं किया जा सका है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »