18 Apr 2024, 15:26:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

मिल्खा सिंह की बायोपिक का हिस्सा रहीं दिव्या दत्ता ने कहा- मिल्खा की आंखों में आंसू थे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2021 7:52PM | Updated Date: Jun 19 2021 7:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एथलेटिक्स में भारत का परचम लहराने वाले उड़न सिख मिल्खा सिंह  का निधन हो चुका है। खेल जगत से लेकर राजनीति और सिनेमाजगत की हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मिल्खा सिंह  की जिंदगी पर ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म में किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मिल्खा सिंह  के साथ हुई मुलाकातों के बारे  में बात करते हुए खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद मिल्खा भावुक हो उठे थे। दिव्या ने कहा, ‘‘जब मुझे पता चला कि मैं मिल्खा जी की बायोपिक का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मुझे बहुत खुशी हुई. सबसे खुशी का पल उनसे मिलने का था. मेरे साथ राकेश जी और फरहान के साथ एक सेशन आयोजित किया गया था और उन्हें बात करते हुए और उनके जीवन, उनकी कहानियों, उनकी चुनौतियों, जीत और असफलताओं को याद करते हुए सुनकर खुशी हुई।’’ दिव्या ने कहा, ‘‘उनके मुंह से सुनना एक अलग बात थी और किस तरह से वो हंस कर इसे खूबसूरती से याद कर रहे थे, वो एक बड़ी खूबसूरत याद रही है। उनके मुंह से उनके रिश्ते सुने और जब मैंने उनकी बहन ईश्वर कौर के बारे में जानना चाहा तो वह उनके बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। मुझे बहुत मदद मिली वो रोल करने में... यह देखने के लिए कि वह अब भी अपनी बहन के लिए कैसा महसूस करते है।
 
’’ दिव्या ने बताया, ‘‘फिर हम उनसे फिल्म के प्रीमियर पर मिले. जब हमने एक साथ फिल्म देखी और मुझे याद है कि मैं उनके बगल में बैठी थी. वह बहुत भावुक हुए थे। फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित और खुश थे। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे गले से लगाया और उनकी आंखों में आंसू थे और उसके बाद उनसे और उनकी पत्नी के साथ एक प्यारा बंधन रहा। मैं कई बार चंडीगढ़ में उनके घर जाती और उनके साथ चाय पीती और बहुत सारी गपशप करती थी। मुझे लगता है कि उनका जीवन हमेशा मेरे साथ कई लोगों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।’’ महान धावक मिल्खा सिंह  भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों लेकिन अपने पीछे वो अपनी ढेर सारी यादों को छोड़कर गए हैं. उनकी पर्सनालिटी ही कुछ ऐसी थी जो उनसे एक बार मिल लेता था वो उन्हें जीवन भर याद रखता था। गौरतलब है कि वर्ष 2013 फिल्म भाग मिल्खा भाग आई थी। मिल्खा सिंह  के निधन से पांच दिन पहले उनकी पत्नी और  भारतीय बॉलीवाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का भी संक्रमण के कारण निधन हो गया था। उनके परिवार में उनका बेटा जीव मिल्खा सिंह  (गोल्फर) और तीन बेटियां हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »