19 Apr 2024, 15:20:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म और बहुभाषी स्टोरीटेलर जी5 ने सहज के साथ एक रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से भारत पर अपने फोकस को मजबूत किया है। सहज सबसे भरोसेमंद ‘असिस्टेड’ रूरल पार्टनर नेटवर्कों में से एक है, जो ग्रामीण भारत में वित्­तीय और डिजिटल समावेशन लाने के लिये काम कर रहा है। अपने प्रकार के पहले इस गठजोड़ के माध्­यम से जी5 पहली ओटीटी कंपनी बन गया है, जो सहज द्वारा स्थापित रिटेल नेटवर्क के जरिये बड़े पैमाने पर देश के कम सेवा प्राप्त ग्रामीण बाजार की सेवा करेगा। जी5 सहज के ग्राहकों के लिये खास ‘छोटा’ पैक तैयार करेगा और प्रीमियम सब्सक्रिप­शन पर 10 प्रतिशत की छूट देगा। जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, ‘‘भारत दुनिया पर छाने की तैयारी कर रहा है और यहां अगले 12 महीनों में डिजिटाइजेशन की तगड़ी लहर आने वाली है। जी5 में हम विभिन्­न जोनर्स और भाषाओं में विविधतापूर्ण कंटेन्‍­ट तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाकर इस बदलाव को बल देना चाहते हैं। सहज के साथ हमारी भागीदारी मनोरंजन को पसंद करने वाले भारत के दर्शकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है और हम उन्­हें अपनी प्रीमियम कंटेन्‍­ट लाइब्रेरी तक असीमित और शीघ्र पहुंच देंगे, ताकि भारत के 24 राज्‍­यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पैमाने और पहुंच को बढ़ा सकें।’’ सहज के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा, ‘‘सहज रूरल इंडिया यानि ‘भारत’ में 12 वर्षों से अधिक समय से डिजिटल कायाकल्प को गति देने के लिये सीमाओं को तोड़ रहा है। यह ‘सहज मित्र’ नामक अपनी 1,00,000 से ज्यादा रिटेल दुकानों के व्यापक नेटवर्क के जरिये 50 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंच रखता है। शहरी क्षेत्रों से इतर डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर सीमित जागरूकता के कारण ग्रामीण भारत में ओटीटी कंटेन्‍­ट की लोकप्रियता रूकी हुई है। सहज और जी5 की भागीदारी शहरी और ग्रामीण के बीच का अंतर दूर करेगी और ग्रामीण ग्राहकों को शहरी लोगों की तरह प्रीमियम ओटीटी कंटेन्‍­ट का मजा लेने का मौका देगी। इस भागीदारी के साथ सहज ने ग्रामीण बाजार में कंज्यूमर ट्रेंड को जानने में आगे रहने पर अपना फोकस और मजबूत किया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »