25 Apr 2024, 19:51:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

रिया चक्रवर्ती के बचाव में उतरीं ये 4 फिल्मी अभिनेत्री, कहा- गिद्धों की तरह...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2020 12:12AM | Updated Date: Sep 4 2020 12:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी उलझती जा रही है। एक्टर के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ रूपए के गबन का आरोप लगाया है। रिया के खिलाफ सोशल मीडिया, बॉलीवुड, चारों ओर निगेटिव बातें हो रही हैं, लेकिन अब कुछ फिल्मी हस्तियों ने रिया के समर्थन में आवाज उठाई है। लोगों और मीडिया से अपील की है कि जब तक कुछ साबित नहीं होता है तब तो रिया को गुनाहगार कहना ठीक नहीं है। 

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है। और कहा कि उसका कसूर सिर्फ इतना है कि वो सुशांत से प्यार करती थी और उनके बुरे वक्त में उनके साथ थी। मैं रिया चक्रवर्ती को तबसे जानती हूं, जब वह 16 साल की थीं, वाइब्रेंट, मजबूत, जिंदादिल और ब्राइट स्पार्क की तरह जीवन से भरी हुई। बीते कुछ महीनों में मैं उसकी और उसके परिवार की पर्सनैलिटी को इन सबके विपरीत पक्ष देख रही हूं। ऐसे कष्ट झेल रहे हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता। 

मीडिया उस पर गिद्धों की तरह झपट्टा मार रहा है, जिससे उसकी मां की सेहत खराब हो गई, 20 साल तक देश की सेवा करने वाले उसके पिता पर इसका कैसे असर पड़ा है? कितनी जल्दी उसके भाई को बड़ा होना पड़ा और कितना मजबूत होना पड़ रहा है, ये सब कौन देख रहा है। मालूम हो शिबानी से पहले फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी रिया के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी और मीडिया पर निशाना साधा था। विद्या बालन ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के लिए हो रही 'घटिया बातों' से उनका दिल टूट जाता है। लक्ष्मी मंजू ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फॉर रिया चक्रवर्ती के हैशटैग के साथ एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने रिया के खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल की आलोचना की।

लक्ष्मी के इसी ट्वीट पर विद्या बालन ने कहा, 'ये बात कहने के लिए भगवान आपका भला करे लक्ष्मी मंचू।' यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा सितारे की दुखद और असामयिक मौत एक मीडिया सर्कस बनकर रह गई है। एक महिला के रूप में मेरा दिल रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर टूट जाता है। क्या उसे तब तक निर्दोष नहीं माना जा सकता, जब तक वो दोषी नहीं है। 

एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें। इससे पहले तापसी पन्नू ने लक्ष्मी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं निजी तौर पर सुशांत को नहीं जानती, ना ही मैं रिया को जानती हूं लेकिन मैं जो जानती हूं, उसे समझने के लिए सिर्फ एक इंसान होना जरूरी है कि ये कितना गलत है कि हम किसी को दोषी साबित होने से पहले ही दोषी साबित कर दें, जबकि न्यायपालिका में अभी ये साबित नहीं हुआ है। कानून पर विश्वास रखिए।

तो वहीं स्वरा भास्कर ने भी रिया का बचाव करते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कसाब को भी मीडिया के इस तरह के विच हंट को झेलना पड़ा होगा जितना कि रिया चक्रवर्ती झेल रही है। भारतीय मीडिया को शर्म आनी चाहिए।। हमें खुदपर शर्म आनी चाहिए एक जहरीला तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो ऐसी जहरीली चीजें देख रही है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »