28 Mar 2024, 15:19:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रेव पार्टी में गिरफ्तार अभिनेता की मंत्रियों के साथ तस्वीरें वायरल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2020 4:43PM | Updated Date: Aug 18 2020 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पणजी। गोवा में रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार अभिनेता कपिल झावेरी के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और कला एवं संस्कृति मंत्री  गोविंद गौड़े के साथ वायरल हुई तस्वीरें प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई है। बॉलीवुड में कुछ समय तक अभिनेता रहे तथा एक को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक झावेरी को गत रविवार को नार्थ गोवा में एक बीच के समीप होटल में रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था।
 
इस बीच गौड़े ने ट्वीट कर कहा - कपिल झावेरी के साथ मेरी तस्वीर फर्जी सूचनाओं के साथ वायरल हुई है। उसने एक क्रेडिट सोसायटी की शाखा के उद्दघाटन के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए मुझसे समय मांगा था। सहकारिता  मंत्री होने के नाते मैं ऐसे कामों से परहेज करता हूं। इस आधार पर मैंने उसका आमंत्रण खारिज कर दिया था।
 
उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं और बहुत से लोग उनसे मिलते हैं तथा प्रत्येक की पृष्ठभूमि को खंगालने का कोई वजह नहीं बनता। उन्होंने कहा - मैंने मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि पुलिस को मामले की जांच के लिए ‘फ्री हैंड’ दे दिया गया है। पुलिस के साथ सहयोग करना मेरा पहला कर्तव्य है।
 
दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप ने कहा कि झावेरी एक अभिनेता थे, इसके लिए वह और कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा - झावेरी से मुझे मेरे एक मित्र ने मिलवाया था। उसने एक तस्वीर खिंचवाने के लिए अनुरोध किया था और मैंने मान लिया। एक तस्वीर खिंचवाने के लिए ऐसे आग्रह सामान्य हैं। मैं उस सज्ज्न के बारे में ज्यादा नहीं जानता सिवाए इसके के वह एक  अभिनेता था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »