29 Mar 2024, 02:31:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

पिता की बेल्ट की मार ने रवि किशन को बनाया एक्टर, जिंदगी के इस पल को मानते हैं मनहूस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 15 2020 12:46AM | Updated Date: Aug 15 2020 12:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले एक्टर रवि किशन आज बड़े मुकाम पर हैं। वो एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और बीजेपी से गोरखपुर के सांसद भी हैं। राजनीति में आने के बाद वो अब सिनेमा से दूर हैं, लेकिन इवेंट्स और प्रोग्राम में नजर आते हैं। रवि किशन भोजपुरी के एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना लोहा मनवा चुके हैं। आज वो जिस सफलता की सीढ़ी पर हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन कम उम्र में ही घर से भागकर मुंबई आ गए थे। बताया जाता है कि उस वक्त उनकी मां ने उन्हें 500 रुपए देकर भेजा था। बता दें, रवि किशन यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं और उनकी असली नाम रवि शुक्ला है।

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने अपने जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता को बिल्कुल पसंद नहीं था कि वह एक्टर बनें। रवि किशन के पिता उन्हें दूध का काम करवाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल के थे तो उनके पिता ने उनकी बेल्ट से खूब पिटाई की थी, क्योंकि एक्टर गांव की रामलीला में सीता बने थे। पिता की इस पिटाई के बाद रवि किशन की मां ने उन्हें घर से भगा दिया था। दरअसल, वो रवि को बहुत प्यार करती थीं। एक्टर को पिटता देख वो डर गई थीं, इसलिए चोरी से 500 रुपए देकर उनकी मां ने उन्हें भगा दिया था। इसी दौरान रवि मुंबई चले गए।

रवि किशन ने का मायानगरी मुंबई आने के बाद कड़ा परिश्रम किया। शरुआत के दिनों में जब वो मुंबई आए थे तो रहने का ठिकाना ना होने की वजह से रवि चॉल में रहा करते थे। काम की तलाश में उन्होंने काफी भाग-दौड़ की। इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि अगर उनके पिता ने उन्हें बेल्ट से मारा न होता तो शायद वह भटक जाते और गलत संगत और कामों में लग जाते। रवि की जिंदगी में एक ऐसा पल आया, जिसे वो मनहूस मानते हैं। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी पैदा हुई तो उन्हें पैसों की जरूरत ने रोने पर मजबूर कर दिया था। अस्पताल का बिल भरना था और उनके पास पैसे नहीं थे तो इस दौरान उन्होंने अपना खेत गिरवी रखकर बेटी को अस्पताल से छुड़ाया था। रवि ने बताया था कि उनकी पत्नी प्रीति ने उनके हर सुख-दुख में उनका साथ निभाया है। रवि अपनी पत्नी प्रीति को नारी शक्ति का साक्षात् उदाहरण बताते हैं। बता दें, रवि किशन और प्रीति तीन बेटियों और एक बेटे के पिता हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »