20 Apr 2024, 12:49:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

फिल्‍म इंडस्ट्री से फिर आई बुरी खबर - दिग्गज गायक-अभिनेता का निधन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 12:12AM | Updated Date: Jun 20 2020 12:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। लोकप्रिय और दिग्गज गायक-अभिनेता एएल राघवन का आज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (19 जून) को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।  साल 1947 में अपना सिंगिंग करियर शुरू करने वाले राघवन ने अपनी रचनात्मकता और संगीत की जीवंत शैली से सबका दिल जीत लिया।
 
उनका सबसे प्रसिद्ध और प्रिय गीत, क्लासिक फिल्म नन्जीरुक्खु वारई से इंगिरुन्धालुम वाझगा है। बता दें कि एएल राघवन से पहले गुरुवार को मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक और पटकथा लेखक केआर सच्चिदानंदन का त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 साल के थे।
 
उनकी अंतिम फिल्म 'अयप्पानुम कोशियम' कोविड-19 के प्रकोप से ठीक पहले रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि सैची के तौर पर लोकप्रिय, निर्देशक को दिल का दौरा पड़ने के बाद जुबली मिशन अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था और वह तब से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »