25 Apr 2024, 21:51:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

योर ऑनर में जज की भूमिका में नजर आयेंगे जिमी शेरगिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2020 12:42PM | Updated Date: Jun 17 2020 12:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिमी शेरगिल लोकप्रिय टीवी चैनल सोनी लिव की आने वाली वेबसीरीज ‘योर ऑनर’ में जज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। सोनी लिव रोमांचक फिक्शन कहानियों से लेकर जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित ओरिजिनल कंटेंट पेश करने वाला है। सोनी लिव का पहला ओरिजिनल कंटेंट ‘योर ऑनर’ एक डार्क थ्रिलर है और नैतिकता को लेकर इसमें काफी पेचिदगियां हैं। यह सीरीज 18 जून को लाइव होने वाली है।
 
‘योर ऑ नर’ की प्रेरणा ईजराइली सीरीज ‘क्वोडो’ से ली गयी है। यस स्टूडियो द्वारा वितरित इस सीरीज को स्फेयरओरिजिन्स के अप्लॉज एंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ई.निवास। इस थ्रिलर में नैतिकता और सदाचार की पेचिदगियों में फंसे बिशन खोसला की तकलीफ को जिमी शेरगिल ने काफी अच्छी तरह दर्शाया है।
 
इस रोचक पेशकश में जिमी शेरगिल के साथ मीता वशिष्ठ, वरुण वडोला, यशपाल शर्मा, पारुल गुलाटी, सुहासिनी मुले, रिचा पलोद, कुंज आनंद, पुलकित माकोल और महाबीर भुल्लर जैसे जाने-माने कलाकार हैं। जिमी शेरगिल इस शो के बारे में बताया, ‘‘एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि खुद को अलग-अलग किरदारों को करने से रोकना चाहिये।
 
जिस भी फिल्म से मैं जुड़ रहा होता हूं तो मेरे लिये स्क्रिप्ट सबसे महत्वपूर्ण होती है। ‘योर ऑनर’ ऐसी ही सीरीज है, जिस पर मुझे गर्व है। पहली बार मैं एक जज की भूमिका निभा रहा हूं। इस प्रोफेशन को खुद भी मुख्यधारा की फिल्मों में स्थान नहीं मिला है और मेरे लिये इस भूमिका को निभाना बेहद दिलचस्प था। इस शो की सधी हुई कहानी ना केवल आपको बांध कर रखती है, बल्कि किरदारों की भावनात्मक उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से पेश भी करती है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »