16 Apr 2024, 17:58:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत में मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म ‘शोले’ में पहले गब्बर सिंह का किरदार निभाने का प्रस्ताव अभिनेता ‘डैनी’ को दिया गया था लेकिन उनके इंकार करने पर अमजद खान ने यह भूमिका निभायी। फिल्म ..शोले ..के निर्माण के समय गब्बर सिंह वाली भूमिका डैनी को दी गयी थी लेकिन उन्होंने उस समय ‘धर्मात्मा’ में काम करने की वजह से उन्होंने ‘शोले’ में काम करने के लिये इंकार कर दिया।
 
शोले के कहानीकार सलीम खान की सिफारिश पर निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमजद खान को गब्बर सिंह का किरदार निभाने का अवसर दिया। 25 फरवरी 1948 को जन्में डैनी बचपन के दिनों में सेना मे काम करना चाहते थे। डैनी ने पश्चिम बंगाल से सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार जीता और गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में भाग भी लिया। बाद में  देश के प्रतिष्ठित आर्म फोर्सेज मेडिकल कॉलेज:ए.एप.एम.सी: पुणे में उनका चयन भी हो गया लेकिन उन दिनो उनका मन चिकित्सक बनने की बजाय अभिनेता बनने की ओर हो गया और उन्होने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय के प्रशिक्षण के लिये दाखिला ले लिया।
 
अभिनय का प्रशिक्षण लेने के बाद डैनी ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत नेपाली फिल्म ..सलिनो ..से की जो टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस बीच उन्होंने नेपाली फिल्मों के लिए पार्श्वगायन भी किया। सत्तर के दशक में अभिनेता बनने का सपना लिये डैनी मुंबई आ गये । अपने वजूद को तलाशते वह लगभग तीन वर्ष तक संघर्ष करते रहे।
 
इस बीच उन्होंने रॉखी और हथकड़ी, मिलाप, जरूरत, नया नशा, नई दुनिया नये लोग, चालाक और खून-खून जैसी कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया लेकिन ये सभी  टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी।  इस बीच उन्हें गुलजार की सुपरहिट फिल्म ..मेरे अपने ..मे छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »