25 Apr 2024, 04:04:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मप्र मध्यप्रदेश के दो संभागों में 601 करोड़ रूपये की लागत से जलापूर्ति के कार्य जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 8 2021 4:04PM | Updated Date: Apr 8 2021 4:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में लगभग 601 करोड़ रूपये की 1225 जलप्रदाय योजनाओं का जारी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास तेजी से जारी हैं। प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की 1225 जलप्रदाय योजनाओं का कार्य जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार कराया जा रहा है।। इन जलप्रदाय योजनाओं की लागत 601 करोड़ 19 लाख 35 हजार रूपये है।

मध्यप्रदेश की ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति करने के शुरू की गई जलप्रदाय योजनाओं में भोपाल जिले की 63, विदिशा 163, रायसेन 162, सीहोर 214, राजगढ 108, होशंगाबाद 124, हरदा 141 तथा बैतूल की 250 जलसंरचनायें शामिल हैं। इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पहले से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिंटिंग के तहत भी कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जल निगम भी भोपाल संभाग के 1566 ग्रामों में नल कनेक्शन के जरिये जल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है। रायसेन, विदिशा, राजगढ तथा सीहोर जिलों के ग्रामों में एक लाख 96 हजार 984 नल कनेक्शन दिए जायेंगे। इन जलप्रदाय योजनाओं के पूर्ण होने पर 13 लाख 36 हजार से अधिक ग्रामीण आबादी को लाभ पहुँचेगा। इन जलप्रदाय योजनाओं में जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ जल स्त्रोत निर्मित किए जायेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »