29 Mar 2024, 21:02:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

MP में कोरोना वायरस के 876 नए मामले, 9 लोगों की मौत, आकड़ा पहॅुचा....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 29 2020 12:24AM | Updated Date: Dec 29 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के कोरोना वायरस की घटती संख्या के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 876 नए मामले सामने आए, तो वहीं 9 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 26,180 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 876 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर 3Þ 3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके साथ की कुल संक्रमितों की संख्या अब 2,39,228 हो गयी है।
 
प्रदेश में 9 नए मरीजों की मृत्यु हो गयी, जिसमें इंदौर में चार, भोपाल में दो और धार, गुना और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसी के साथ ही प्रदेश भर में अब तक इस वैश्विक महामारी से 3572 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। राहत की बात यह रही की प्रदेश में 1090 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,25,782 तक पहुंच गयी है।
 
वर्तमान में प्रदेश भर में 9,874 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इस बीच इंदौर में सबसे अधिक 293, भोपाल में 167, ग्वालियर में 24, जबलपुर में 43, खरगोन में 29, सागर में 18, रतलाम में 25, धार में 16, विदिशा में 14, सीहोर में 16, दमोह में 13, सतना में 13, के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बुरहानपुर ऐसा जिला रहा, जहां पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »