18 Apr 2024, 12:19:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

शिवराज ने किए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को राशि अंतरित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2020 7:06PM | Updated Date: May 14 2020 7:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख 78 हजार 417 हितग्राहियों को कुल 451 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। चौहान ने इनमें से एक लाख 44 हजार 152 हितग्राहियों को आवास निर्माण की प्रथम किस्त के रूप में 25-25 हजार रूपये के मान से कुल राशि 360 करोड़ रूपये अंतरित की गयी। इसी प्रकार निर्माणाधीन आवासों के लिए 34 हजार 265 हितग्राहियों को द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त के लिए 91 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी।
 
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार तथा 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
 
प्रत्येक हितग्राही को कुल एक लाख 20 हजार रूपये की राशि किस्तों में दी जाती है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये की राशि अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कार्य करने के लिए मनरेगा से मजदूरी भी दी जाती है। अब तक प्रदेश में 18.85 लाख हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया है जिसमें से 15.94 लाख हितग्राहियों के द्वारा अपने आवास पूर्ण कर लिये गये हैं।
 
चौहान द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवास योजना के हितग्राहियों बड़वानी जिले के धन्नालाल, भिण्ड के अनंतराम, देवास के मदन भारती, गुना के बद्री धाकड़, ग्वालियर के पंचम सिंह, मंदसौर के श्यामलाल, खुमान सिंह, शहडोल के मैथिलीशरण नामदेव, श्योपुर की द्वारिका बाई, छोटे, कल्लू, शिवपुरी के लखन, कलुआ, सिंगरौली के सवईलाल बैगा, रामलाल बैगा, उज्जैन के बाबूलाल, पूरनदास तथा बैतूल के युवराज उइके, मुनेष आदि से बातचीत की।
 
सभी ने आवास के लिए मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने जिले में योजना की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री चौहान को दी। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें क्षेत्रीय विधायकों द्वारा यह जानकारी दी गयी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बहुत से मकान अधूरे पड़े हैं क्योंकि हितग्राहियों को दूसरी एवं तीसरी किस्त नहीं मिली है। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आज हितग्राहियों को दूसरी और तीसरी किस्त भी भिजवायी गयी है।
 
आप लोग अच्छा मकान बनवाएं। रीवा जिले की हितग्राही श्रीमती रनिया जी ने बताया कि वे बच्चों के साथ 20 साल से टूटी-फूटी झोपड़ी में रहती थी। पक्का मकान उनके लिए एक सपना ही था। आज उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए राशि मिल गयी है, जिससे वे बहुत खुश हैं। सिंगरौली के रामलाल बैगा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके कच्चे मकान में बरसात का पानी टपकता था और वे बहुत परेशान थे। प्रधानमंत्री आवास के रूप में उन्हें बड़ी सौगात मिली है।
 
चौहान ने हितग्राहियों से कहा कि वे कोरोना से सावधान रहें, मास्क पहनें, एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें, हाथ धोते रहें, यह रोग मिलने से फैलता है। अत: दूरी बनायें रखें। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक मजदूरी के कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। आपके गाँव में बाहर से आ रहे मजदूरों के प्रति संवेदना रखें। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, उन्हें अलग रहना आवश्यक है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »