29 Mar 2024, 00:40:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

Young दिखना है तो ऐसे करें Makeup...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2021 3:22PM | Updated Date: Jun 27 2021 3:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Lipstick लगाने से आपके मेकअप ना केवल पूरा होता है, बल्कि यह आपके फेस को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल कर देता है। बहुत ज़्यादा डार्क लिपस्टिक लगाने से आपको ओल्ड व मैच्योर लुक मिलेगा। बेहतर होगा पिंकिश टोन्स ट्राई करें। आप चाहें तो लिप ग्लॉस भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपको यंगर लुक देगा। अपनी स्किन टोन से लाइटर शेड का फाउंडेशन लगाने की ग़लती अधिकांश भारतीय महिलाएं करती हैं। ऐसा करने पर मास्क जैसा लुक आता है। जतना संभव हो, अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही लगाएं। यदि आप कंसीलर भी बहुत अधिक यूज़ करती हैं, तो उससे भी फाइन लाइन्स हाईलाइट होंगी इसलिए कंसीलर के अधिक इस्तेमाल से भी बचें। आईब्रोज़ को ओवरप्लकिंग करना आपको ओल्ड लुक देगा। साथ ही बहुत ज़्यादा पतली आईब्रोज़ आपके पूरे लुक को ख़राब करती हैं। डार्क आई पेंसिल से आईब्रोज़ को डिफाइन करना भी आर्टिफिशियल व ओल्ड लुक देता है। बेहतर होगा आईब्रोज़ को शेप में रखते हुए आईब्रो के बालों से मैच करती हुई पेंसिल ही यूज़ करें।
 
Black Eyeliner की जगह आप ब्राउन उपयोग करें, क्योंकि यह सॉफ्ट लुक देता है, जबकि ब्लैक हार्श लुक देकर आपको मैच्योर दिखाता है। लूज़ पाउडर से मेकअप को कंप्लीट करना भी एक बड़ी ग़लती है, क्योंकि लूज़ पाउडर आपकी फाइन लाइन्स को और भी उभारेगा। अगर आप एक्स्ट्रा शाइन कम करने के लिए पाउडर यूज़ करती हैं, तो स़िर्फ नोज़ और चिन पर ही यूज़ करें। बेहतर होगा लूज़ पाउडर की जगह ट्रान्सल्युसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। एक ही शेड का हेयर कलर पूरे बालों में करवाएंगी, तो ओल्डर लुक मिलेगा। बेहतर होगा हाईलाइट्स करवाएं। यह आपको ट्रेंडी लुक देगा। ज़्यादातर महिलाएं आईलाइनर भी ग़लत तरी़के से लगाती हैं। लोअर लिड की बजाय अपर लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं। इससे फेस ब्राइट और आंखें बड़ी लगेंगी, जबकि लोअर लिड पर लाइनर आपको dull look देगा और आंखें भी छोटी लगेंगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »