20 Apr 2024, 18:21:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इंडिया में MG Hector का शाइन वेरिएंट हुआ Launch, जानें कीमत और Features

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2021 6:30PM | Updated Date: Aug 12 2021 6:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Hector की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर MG Motor India ने आज अपनी लाइन-अप में MG Hector शाइन के तौर पर एक और वैरिएंट जोड़ा है। पेट्रोल MT, डीजल MT और पेट्रोल CVT में उपलब्ध हेक्टर शाइन की कीमत 14.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है। New Variant में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन NVN System है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो है। इसके अलावा शाइन CVT एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और Telescopic Steering से लैस है।
 
नए वैरिएंट पर टिप्पणी करते हुए MG Motor India के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, “हेक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था। भारत में हेक्टर की दूसरी वर्षगांठ नया वैरिएंट पेश करने का सबसे अच्छा समय है। शाइन वैरिएंट के जुड़ने से हेक्टर फैमिली रेंज को मजबूती मिली है और अब इसमें पांच वैरिएंट शामिल हो गए हैं। यह ग्राहकों को पॉवर ऑफ चॉइस देता है। यह MG Family में नए सदस्य का स्वागत करने का भी अवसर है।
 
इसके अलावा, MG आकर्षक मूल्य की पेशकश पर लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3डी केबिन मैट समेत क्यूरेटेड एसेसरीज पैकेज के साथ हाई एस्थेटिक और फंक्शनल वैल्यू भी पेश कर रहा है। इस कार को एमजी शील्ड का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है। इसमें पांच साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी, पांच साल तक रोडसाइड असिस्टेंस और पांच लेबर-फ्री सर्विसेस शामिल हैं। हेक्टर भारत में एक बेहद ही पोपुलर एसयूवी है जिसमें काफी ज्यादा स्पेस तो मिलता ही है साथ ही साथ इसमें बेहतरीन कनेक्टेड फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं। एमजी हेक्टर भारत की सबसे पहली कनेक्टेड कार है जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »