29 Mar 2024, 18:52:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

7 लाख नहीं मारुति की इस गाड़ी को सिर्फ 1.5 लाख में लाएं घर, EMI के साथ मिलेगा ये खास ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2021 12:00AM | Updated Date: Aug 4 2021 12:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैचबैक सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है. आज कल ऑटोमोबाइल कंपनियां भेल ही सब कॉम्पैक्ट SUV पर फोकस कर रही है. लेकिन भारतीय ग्राहक आज भी अपनी पहली कार हैचबैक के रूप में ही लेता है. इस सेगमेंट की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको कम कीमत में स्टाइलिश दिखने वाली गाड़ियां मिल जाती हैं और वो भी दमदार माइलेज के साथ. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही गाड़ी लेकर आए है.

सभी जानते हैं कि पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोग अब सेकेंड हैंड मार्केट में ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए जो गाड़ी लेकर आए हैं वो मारुति की स्विफ्ट है. इसे अगर आप बाहर खरीदने जाएंगे तो आपको ये करीब 7 लाख रुपए के आसपास पड़ेगी. लेकिन हमारे के जरिए बताए गए ऑफर में अगर आप ये कार खरीदते हैं तो आपको आधे से कम कीमत देना होगा.

गाड़ी में क्या है खास

स्विफ्ट के इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको 1197cc का इंजन मिलता है. ये 88.50bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क देता है. कार में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी आपको 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपए है, वहीं टॉप वेरिएंट के लिए आपको 7,33,303 रुपए चुकाने होंगे.

ऑफर की अगर बात करें तो इस कार को सर्टिफाइड सेकेंड हैंड बेचनी वाली ऑनलाइन वेबासइट CARS24 पर लिस्ट किया गया है. यहां पर आपको इस गाड़ी के लिए मात्र 1,52,199 रुपए देने होंगे. गाड़ी का मॉडल 2009 है और ये फर्स्ट ओनर के जरिए बेची जा रही है. वहीं अब तक ये 1,18,666 किमी चल चुकी है. कार का रजिस्ट्रेशन UP-25 RTO का है.

इसमें आपको 7 दिन का मनीबैक गारंटी भी मिलता है. यानी की गाड़ी लेने के 7 दिन तक अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप गाड़ी को वापस कर पूरे पैसे ले सकते हैं. इसके अलावा आप जीरो डाउनपेमेंट कर अगले 60 महीने तक 3408 रुपए की EMI देकर भी गाड़ी ले सकते हैं.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »