28 Mar 2024, 22:17:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

28,000 रुपए सस्ती हो गई है ये इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में बिकी सभी यूनिट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2021 12:04AM | Updated Date: Jul 16 2021 11:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली: पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से आम भारतीय तेजी से इलेक्ट्रिक दो-वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। शायद यही कारण है कि इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी बाइक रिवोल्ट आरवी400 के दूसरे दौर की बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर सभी यूनिट्स बिक गईं। 

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि दूसरे दौर की बुकिंग में कितनी बाइकें बिकीं। इससे पहले भी महीने की शुरूआत में ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग खोली थी जो कुछ ही घंटों में बिक गईं थी। जानकारी के मुताबिक तब कंपनी ने कुछ ही घंटों में 50 करोड़ रुपए के बराबर बाइकें बेच दी थीं। भारत में इस समय जो इलेक्ट्रिक बाइकें जबरदस्त ट्रेंड में हैं, उनमें रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प (Revolt Intellicorp) की दो बाइकों प्रमुख हैं।

कंपनी का दावा है कि आरवी-300 (RV-300) और आरवी-400 (RV-400) ना सिर्फ देश की पहली इलेक्ट्रिक बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली बाइकें भी हैं। अपनी दोनों बाइकों को स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी ने रिवोल्ट मोबाइल फोन एप डेवलप किया है। यह एप रियल टाइम रेंज डिस्प्ले और बाइक से जुड़ी संभावित तकनीकी परेशानियों के बारे में पहले ही आगाह कर देता है।

साथ ही इस एप की मदद से बाइक को ट्रैक करने के साथ ट्रिप्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। बाइकों के साथ आने वाले एडिशनल एसेसरीज की बात करें तो वह कनेक्टेड हेलमेट है जिसकी मदद से 'रिवोल्ट स्टार्ट' वॉइस कमांड देकर गाड़ी को स्टार्ट किया जा सकता है। इस हेलमेट को गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया है। परफॉर्मेंस के लिहाज से बात करें तो इन बाइकों की रिमूवेबल बैटरी को घर या दफ़्तर में कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »