30 Mar 2024, 12:53:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंडिया की सबसे सस्ती 7 Seater Cars, जानिए- इनकी खासियतों के बारें में...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2021 1:14PM | Updated Date: Jul 13 2021 3:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोग एक ही कार से ट्रैवलिंग करें, लेकिन ये तब तक नहीं संभव है जब तक कि आपकी कार एक MVP नहीं होती जिसमें 7 सीट्स का दी जाती हैं। दरअसल भारत में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPVs) कई बार काफी महंगी पड़ती हैं ऐसे में आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले सबसे सस्ती मल्टी पर्पज व्हीकल्स की डीटेल्स लेकर आए हैं जो किसी प्रीमियम हैचबैक की कीमत में आपके बजट में फिट हो जाएंगे।
 
Maruti Suzuki Eeco
 
Maruti Suzuki Eeco एक बड़ी और स्पेशियस कार है जिसे भारत में कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग इस कर को कॉमर्शियल रूप से इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ इसे अपने घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार इस कार को चुन सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ ट्रैवेल भी कर सकते हैं। यह एक पॉपुलर सेवन सीटर कार है। इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1.2-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 4.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
 
Datsun Go Plus
 
Datsun Go Plus का इस्तेमाल भी भारत में घरेलू कामों या फिर कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए किया जाता है। इस कार में काफी ज्यादा स्पेस मिलता है जिसका मतलब ये है कि आप अपने परिवार के साथ कहीं भी ट्रैवेल कर सकते हैं। इस कार का डिजाइन बेसिक होने के साथ स्टाइलिश भी है जो ग्राहकों को काफी पसंद आता है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। अगर बात करें इस कार की कीमत की तो इसे आप 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।
 
Renault Triber
 
Renault Triber भारत में पसंद की जाने वाली एक पॉपुलर और किफायती 7 सीटर कार है। कम समय में ही इस कार ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है। इस फॅमिली कार में 1.0-लीटर वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 70bhp की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। अगर बात करें ट्रांसमिशन की तो इस कार को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5-स्पीड एएमटी के साथ पेश करती है। बात करें कीमत की तो इस फैमिली कार को ग्राहक 5.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »