25 Apr 2024, 00:19:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Honda ने दे दिया ग्राहकों को झटका, इतने हजार रुपए तक बढ़ा दिए आपके चहेते टू-व्हीलर्स के दाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2021 12:11AM | Updated Date: Jul 10 2021 12:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली: ये खबर उन लोगों के लिए झटका देने वाली साबित हो सकती है जो Honda के दो-पहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं। दरअसल होंडा ने अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बता दें कि अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने वाली Honda इकलौती कंपनी नहीं है। जुलाई के शुरू होने के साथ ही Bajaj Auto और KTM जैसी कंपनियां भी अपने वाहनों के दामों में इजाफा कर चुकी हैं।

जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों और अन्य कारणों की वजह से कच्चे माल और वाहनों के लागत मूल्य में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। इसी समस्या से पार पाने के लिए वाहन कंपनियों ने ग्राहकों के जेब पर वजन डालने का फैसला लिया है।

सबसे पहले बात होंडा के सबसे लोकप्रिय दो-पहिया वाहन Activa की बात करते हैं। यदि आप होंडा एक्टिवा स्कूटर खरीदने मन बना रहे हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पडे़गी। Honda ने Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी) रेंज की कीमतों में 1,237 रुपये तक का इजाफा किया है। वहीं, Activa 6G STD पहले की तुलना में अब 1,237 रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 67,843 रुपये बढ़ाकर 69,080 रुपये कर दी है।

वहीं Honda Activa 6G DLX स्कूटर कीमत में 1,236 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। इसकी कीमत अब बढ़कर 70,825 रुपये हो गई, जो कि पहले 69,589 रुपये में आती थी।

यदि होंडा के अन्य वाहनों की बात करें तो Honda Unicorn, X-Blade, Shine, SP125, CD 110 ड्रीम और लिवो की कीमतें भी बढ़ाई हैं। होंडा के इन वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई हैं। हालांकि, इन वाहनों की कीमत बढ़ाने के अलावा इनमें कोई मैकेनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। यहां आपको बता रहे हैं कि वाहन निर्माता ने अपने किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ाई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »